Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 23:43
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज एक सप्ताह के भीतर एक जनशिकायत प्रणाली शुरू करने का ऐलान किया जिसके तहत मंत्री लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पहल के तहत सभी मंत्री अपने अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक बार सचिवालय के सामने सड़क पर बैठेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं एक जनशिकायत प्रणाली शुरू करने पर काम कर रहा हूं। इस पर चर्चा करने के लिए आज वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई थी। हम एक सप्ताह के अंदर ऐसी प्रणाली शुरू कर देंगे।’ आज ही दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक अन्य बैठक में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने टैंकर माफिया को रोकने के उपायों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, ‘शहर में टैंकर माफिया को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सूचना के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर निर्दिष्ट जगहों पर नहीं जाते और बाद में पानी दूसरे स्थानों पर बेच दिया जाता है।’ केजरीवाल ने बताया, ‘हम वेबसाइट पर टैंकर के मार्ग का ब्यौरा डालने की योजना बना रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर कहां हैं, यह सूचना चालक के नाम और नंबर सहित समय पर पहुंच जाएगी। अगर चालक समय पर नहीं पहुंचता तो लोग हमसे शिकायत कर सकते हैं और चालक को निलंबित कर दिया जाएगा।’ सीएनजी के दामों में वृद्धि के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि सरकार फिलहाल इस मुद्दे का अध्ययन कर रही है और कुछ दिनों में निष्कर्ष बता पाएगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 4, 2014, 23:43