पुणे: साफ्टवेयर इंजीनियर की पीट पीटकर हत्या, हिंदूवादी संगठन के 7 सदस्य गिरफ्तार

पुणे: साफ्टवेयर इंजीनियर की पीट पीटकर हत्या, हिंदूवादी संगठन के 7 सदस्य गिरफ्तार

पुणे: साफ्टवेयर इंजीनियर की पीट पीटकर हत्या, हिंदूवादी संगठन के 7 सदस्य गिरफ्तारपुणे : एक हिंदूवादी संगठन से संदिग्ध रूप से जुड़े सात लोगों ने 28 साल के एक साफ्टवेयर इंजीनियर को लाठी डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बुधवार को कहा कि सोलापुर के रहने वाले और फिलहाल हाडपसर में रह रहे शेख मोहसिन सादिक की हत्या सोमवार की रात को हुई जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया। माना जा रहा है कि इस हमले का कारण शिवाजी और शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे की कथित आपत्तिजनक तस्वीरें फेसबुक पर डालना है। इस वजह से रविवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था।

पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 147 (दंगा) के तहत सात लोगों को गिरफ्तार किया। माना जा रहा है कि इन लोगों का संबंध हिन्दू राष्ट्र सेना से है।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित को आरोपियों ने बंकर कालोनी में लाठियों से पीटा और पास के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, दो अन्य युवकों पर भी हमला किया गया और वे उस रात उसी जगह पर पथराव में घायल हुए। पुलिस ने कहा कि मामला अपराध शाखा को सौंपा गया है और उन्होंने लोगों से अफवाहें नहीं फैलाने के लिए कहा है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 20:03

comments powered by Disqus