पंजाब: जवान ने कर्नल को पीटा, जांच के आदेश । Punjab: colonel beaten by soldier, inquiry ordered

पंजाब: जवान ने कर्नल को पीटा, जांच के आदेश

नई दिल्ली : सेना में अनुशासनहीनता का एक अन्य मामला सोमवार को उस समय सामने आया जब पंजाब के बटाला में जवानों ने नेशनल कैडेट कोर के एक कर्नल की कथित रूप से पिटाई की जिसके बाद इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के आदेश दे दिए गए हैं।

यह पिछले पांच दिन में दूसरा ऐसा मामला है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मुक्केबाजी प्रतियोगिता के दौरान कहा सुनी के बाद जवानों ने अधिकारियों को कथित रूप से पीटा था।

सूत्रों ने बताया कि एक हवलदार ने बटाला में 22 एनसीसी (सेना शाखा) के कमांडिंग अधिकारी कर्नल बीएम हंसरा के साथ कल मार पीट की । इससे पहले हवलदार को ड्यूटी पर समय पर नहीं आने के कारण यूनिट के अधिकारियों ने डांटा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 16:04

comments powered by Disqus