पुरी रथ यात्रा: रथ पर चढ़ने और मूर्ति को छूने पर होगी पाबंदी

पुरी रथ यात्रा: रथ पर चढ़ने और मूर्ति को छूने पर होगी पाबंदी

भुवनेश्वर : वार्षिक पुरी रथ यात्रा महोत्सव से पहले जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति ने ओडिशा सरकार से आग्रह किया कि भक्तों द्वारा रथ के उपरी हिस्से पर चढ़ने एवं भगवान की मूर्ति को छूने के चलन पर रोक लगाई जाए।

समिति के प्रमुख और पुरी नरेश गजपति किंग दिव्यसिंह देव ने कहा कि पुरी शंकराचार्य निशाचलनंद सरस्वती के उस विचार का समर्थन किया कि रथ के शीर्ष हिस्से पर चढ़ना पाप है। कई दूसरे मठों और पंथों के धर्मगुरूओं ने भी शंकराचार्य की इस राय का समर्थन किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 09:22

comments powered by Disqus