राबड़ी ने नीतीश को बताया `कंस` और बीजेपी को कहा `रावण`

राबड़ी ने नीतीश को बताया `कंस` और बीजेपी को कहा `रावण`

राबड़ी ने नीतीश को बताया `कंस` और बीजेपी को कहा `रावण`पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता राबड़ी देवी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (युनाइटेड) पर जमकर हमला बोलते हुए दोनों दलों को 'कंस' और 'रावण' तक कह डाला। राबड़ी ने गया से परिवर्तन रैली की शुरुआत करने के लिए रवाना होने से पूर्व पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि परिवर्तन रैली के दौरान भाजपा और जद (यू) दोनों दलों पर राजनीतिक हमला बोला जाएगा। उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि एक रावण है तो दूसरा कंस है।

गौरतलब है कि राबड़ी सोमवार से परिवर्तन रैली की कमान संभाल रही है और इसके तहत उनकी गया में पहली सभा है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद पार्टी की यह पहली बड़ी सभा है।

इधर, जद (यू) के वरिष्ठ नेता क़े सी़ त्यागी ने इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि राबड़ी घर संभालने के लिए कुशल गृहिणी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 12:08

comments powered by Disqus