Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 00:35
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में रेडियो टैक्सी के परिचालन को अनुमति दे दी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को रेडियो कैब के लिए अभी इंतजार करना होगा। गाजियाबाद के एक निवासी ने बताया कि इससे आने जाने वालों को काफी मदद मिलेगी खासकर रात के दौरान काफी सहुलियत होगी।
जिला परिवहन विभाग की योजना के मुताबिक रेडियो कैब से यात्रा में प्रथम 2.5 किलोमीटर के लिए 50 रुपये देने होंगे और इसके बाद के लिए प्रति किलोमीटर 20 रुपये अदा करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 00:35