ममता सरकार पर राहुल गांधी ने बोला हमला

ममता सरकार पर राहुल गांधी ने बोला हमला

नागरकाता (पश्चिम बंगाल: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विकास के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य को केंद्र से करोड़ों रूपये की धनराशि भेजी गई लेकिन वह कभी भी जनता तक नहीं पहुंची।

गांधी ने जलपाईगुड़ी जिले में पार्टी की बैठक में कहा, ‘हमने पश्चिम बंगाल सरकार को करोड़ों रूपये की धनराशि भेजी। पैसा मंत्रियों और विधायकों का नहीं था। यह आपका पैसा था लेकिन वह कभी आपके हाथों में नहीं पहुंचा।’ उनकी यह टिप्पणी बनर्जी द्वारा बार बार यह आरोप लगाये जाने की पृष्ठभूमि में आयी है कि केंद्र ऋण पर ब्याज के रूप में राज्य सरकार की धनराशि का एक बड़ा हिस्सा ले रहा है।

कल राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने आरोप लगाया था कि केंद्र ने 2011 के बाद से पश्चिम बंगाल को 86 हजार करोड़ रूपये से अधिक से वंचित किया है । गांधी ने कहा कि बंगाल की जनता ने विश्व में सभी जगह असफल हो चुकी एक कम्युनिस्ट सरकार को हटाया और ऐसी सरकार को चुना जो लोगों के लिए लड़े एवं गरीबों के लिए काम करे। उन्होंने कहा,‘ लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार वही चीजें कर रही है जिनके खिलाफ उसने लड़ाई लड़ी थी।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 14:24

comments powered by Disqus