Last Updated: Thursday, April 3, 2014, 23:53
जम्मू : राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर का ‘महान दोस्त’ बताते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि देश का नेतृत्व करने के लिए वह सबसे उपयुक्त हैं और अगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह ‘सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण’ होगा।
पुंछ जिले के मेंढर शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए उमर ने कहा, ‘राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के महान दोस्त हैं और कठिनाइयों से पार पाने और समृद्धि की ओर ले जाने में राज्य का पूरा समर्थन करते हैं।’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना करते हुए उमर ने कहा, ‘मोदी का तानाशाही रवैया और मुस्लिमों एवं अन्य समुदायों के प्रति विद्वेषपूर्ण रूख उन्हें बहुलवादी देश का नेतृत्व करने के लिए अनुपयुक्त बनाता है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 23:53