वाराणसी में रिक्शा चालकों से मिले राहुल, तकलीफे सुनीं

वाराणसी में रिक्शा चालकों से मिले राहुल, तकलीफे सुनीं

वाराणसी में रिक्शा चालकों से मिले राहुल, तकलीफे सुनीं वाराणसी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर रिक्शा चालकों से बातचीत की और उनसे सहानुभूति जताते हुए कहा कि आपकी कठिनाईयों को साझा करने के लिए यदि जरूरत पड़ी तो वे एक दिन रिक्शा चलाने को भी तैयार हैं।

कैंट रेलवे स्टेशन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उनसे मिलने पहुंचे सैंकड़ों रिक्शा चालकों से उनकी तकलीफों और समस्याओं को सुनते हुए राहुल ने कहा, ‘आपकी तकलीफों को साझा करने के लिए मैं एक दिन के लिए रिक्शा चलाने को भी तैयार हूं।’ उनसे मिलने के लिए एक दिन की रोजी कुर्बान करने के लिए रिक्शा चालकों को धन्यवाद देते हुए राहुल ने कहा, ‘मैं आप सब लोग अपनी दिन भर की कमाई छोड़ कर मुझसे मिलने के लिए आए, मेरी बात सुनी, मैं इसे याद रखूंगा। मैं यह आश्वासन देता हूं कि आपकी कठिनाईयों को दूर करने, आपका जीवन स्तर बेहतर करने तथा सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए मैं अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश करूंगा।’

रिक्शा चालकों के साथ संवाद के पीछे अपने मकसद को बताते हुए राहुल ने कहा, ‘मैं आप सबसे कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणापत्र पर चर्चा के लिए यहां आया हूं और आपने अपनी समस्याओं के बारे में जो बाते हमें बताईं और उन्हें दूर करने के लिए जो सुझाव दिए उन्हें पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि पहले पार्टी के नेताओं द्वारा तैयार किए जाने वाला चुनाव घोषणापत्र अब आप सबकी राय से तैयार किया जाएगा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शहर के इस दौरे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर भी गए और वहां पूजा-अर्चना की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 18:49

comments powered by Disqus