राहुल ने जियारत और रोड शो के साथ किया चुनावी मुहिम का आगाज

राहुल ने जियारत और रोड शो के साथ किया चुनावी मुहिम का आगाज

बाराबंकी : केंद्र में लगातार तीसरी बार यूपीए गठबंधन सरकार को लाने की महत्वाकांक्षा के साथ कांग्रेस के खेवनहार की भूमिका में उतरे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सियासी लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में देवा शरीफ स्थित हाजी वारिस अली शाह की दरगाह में हाजिरी और ‘रोड शो’ के साथ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की।

राहुल ने लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने के बाद समाचार पत्रों के संपादकों से मिलने के बाद राजधानी के चिनहट स्थित खेतासराय गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइयों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उसके बाद राहुल देवा रवाना हुए और हाजी वारिस अली शाह की मशहूर दरगाह पर जियारत की और चादर चढ़ायी।

राहुल इससे पहले मई 2009 में देवा शरीफ आने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था। लखनऊ से बाराबंकी के बीच लगभग 30-35 किमी के रास्ते में माती तथा गोपालपुर समेत विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस के युवा संगठनों भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंघ एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं जन समुदाय ने राहुल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

देवा शरीफ से वापस लौटते वक्त राहुल ने ‘रोड शो’ किया। उनके साथ क्षेत्रीय सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी.एल.पुनिया भी थे। रास्ते में जगह-जगह पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उन पर फूलों की बारिश करके उनका जोरदार इस्तकबाल किया। खासकर बाराबंकी शहर में राहुल के ‘रोड शो’ को लेकर लोगों विशेषकर युवाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। लोग राहुल की एक झलक पाने के लिए छतों पर एकत्र हो गये।

रेलवे स्टेशन मार्ग तथा लखनउ-फैजाबाद राजमार्ग पर ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन और नरेगा तकनीकी सहायक वेलफेयर एसोसिएशन ने मनरेगाकर्मियों को मानदेय नहीं दिये जाने की शिकायत लिखे पर्चे दिखाये और अपनी मांगो के समर्थन में नारेबाजी की। इस पर राहुल ने उनसे मांगपत्र लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसके पूर्व, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लखनउ के चिनहट स्थित सरायशेख गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मध्याहन भोजन बनाने वाली महिलाओं से बातचीत में देश के विकास के लिए महिला सशक्तिकरण को बेहद जरुरी बताते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी ताकत पहचाननी होगी और देश के विकास में योगदान करना होगा।

राहुल ने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति पहचाननी होगी और आत्मनिर्भर बनकर अपना तथा अपने परिवार का भविष्य संवारना होगा। करीब 350 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मिड डे मील रसोइयों से बातचीत में उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि स्वयंसहायता समूहों के जरिये लाखों महिलाओं को स्वरोजगार मिला है और वे अपने परिवार के लिए महत्वपूर्ण योगदान कर रही है।

बातचीत के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समय से मानदेय नहीं मिल पाने की शिकायतें भी की। इस पर राहुल ने कहा कि वह समस्या के निवारण की कोशिश करेंगे लेकिन इसके लिये कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर लड़ना होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 28, 2014, 21:02

comments powered by Disqus