Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 15:43
अमेठी: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गांव-गांव घूमकर चौपाल लगायी और खाद्य सुरक्षा कानून लागू ना करने तथा अमेठी में सड़क तथा बिजली व्यवस्था की बदहाली के लिये उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक एकदिवसीय दौरे पर लखनउ से सड़क मार्ग के जरिये अमेठी पहुंचे राहुल ने तिलोई जाते वक्त रास्ते में पड़ने वाले टेडहई, थारा, शिवरतनगंज, पवारे, सेमरौता, कोटवा, मेहमानपुर तथा सत्तन का पुरवा गांवों में जाकर जगह-जगह लोगों से बात की और चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनीं।
सूत्रों ने बताया कि राहुल ने ग्रामीणों से खाद्य सुरक्षा के बारे में लोगों से पूछा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को छोड़कर यह कानून पूरे देश में लागू हो गया है। इस कानून के तहत हर गरीब परिवार को प्रतिमाह 25 किलोग्राम अनाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कहती है कि वह इस कानून को चुनाव बाद लागू करेगी। यानी तब तक सूबे की जनता इसके फायदे से महरूम रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 15:43