Last Updated: Friday, February 21, 2014, 15:53
नई दिल्ली : एक गुमनाम पत्र के जरिए विस्फोटक के इस्तेमाल और एक विमान के जरिए उसे वहां तक लाये जाने की धमकी दिये जाने के बाद हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डा सुरक्षा के प्रमुख अधिकारी को एक पत्र मिला है जिसमें विस्फोटक के इस्तेमाल की धमकी दी गयी और हवाई अड्डे पर विमान के जरिए उसके पहुंचने या वहां से भेजे जाने की बात कही गयी थी।
यह पत्र सीमांध्र के सदस्यों के अलावा तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के सदस्यों के मुखर विरोध के बीच संसद द्वारा आंध्र प्रदेश को बांट कर तेलंगाना बनाये जाने के एतिहासिक विधेयक को मंजूरी दिये जाने के बाद सामने आया है।
पत्र में इसका संचालन करने वाले या विस्फोटक के सूत्रों का खुलासा नहीं किया गया । सुरक्षा का संचालन करने वाले केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आंध्र प्रदेश की राजधानी के बाहर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रेड अलर्ट के तहत कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 15:53