बिहार में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई

बिहार में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई

लखीसराय: बिहार में मुगलसराय-हावड़ा रेलखंड के लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप नक्सलियों ने रविवार रात अप लाइन की पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया। इस दौरान यहां से गुजर रही एक मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया तथा पटरी को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद इस मार्ग पर रेलगाड़ियों की रूकी हुई आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। लखीसराय रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास नक्सलियों ने पटरी को विस्फोट में उड़ा दिया। विस्फोट के दौरान वहां से गुजर रही एक मालगाड़ी के इंजन का डीजल टैंक फट गया तथा इंजन का शीशा भी टूट गया। घटना के बाद मार्ग पर रेल परिचालन रोक दिया गया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो बम भी बरामद किए हैं, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त रेल पटरी को मरम्मत करने के बाद रविवार आधी रात के बाद दो बजे से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया।

घटना के बाद से लखीसराय जिले में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र मुंगेर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां 17 अप्रैल को मतदान होना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 12:09

comments powered by Disqus