बारिश प्रभाव: आंध्र में पटरियां टूटने के कारण ट्रेनें रद्द ।Rain Impact: train canceled due to the breakdown in track in andhra

बारिश प्रभाव: आंध्र में पटरियां टूटने के कारण ट्रेनें रद्द

विशाखापत्तनम : दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा खंड में भारी बारिश के बाद रेल की पटरियों के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों के समय या मार्ग में बदलाव किया गया है।

रेलवे के सूत्रों के अनुसार, 12727 गोदावरी एक्सप्रेस, 12739 गरीबरथ, 18509 विशाखापत्तनम-नांदेड़ और 17488 विशाखापत्तनम-तिरूपति तिरूमाला एक्सप्रेस को आज चलना था लेकिन इन्हें रद्द कर दिया गया है। रेल संख्या 12842 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया।

विशाखापत्तनम की ओर आने वाली जिन ट्रेनों को कल चलना था, उन्हें भी रद्द कर दिया गया। सूत्रों ने कहा कि विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के बीच रेल सेवाएं पटरियों की मरम्मत का काम पूरा हो जाने तक रद्द रहेंगी। रेल संख्या 12803 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन स्वर्णजयंती एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इसे वाया विजियानगरम, टिटलागढ़, रायपुर और नागपुर ले जाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 13:48

comments powered by Disqus