राज गोदावरी नदी में नहाएं और उसका प्रदूषित पानी पीएं: भुजबल

राज गोदावरी नदी में नहाएं और उसका प्रदूषित पानी पीएं: भुजबल

राज गोदावरी नदी में नहाएं और उसका प्रदूषित पानी पीएं: भुजबलनासिक: महाराष्ट्र के मंत्री एवं नासिक से राकांपा के उम्मीदवार छगन भुजबल ने आज मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर यह आरोप लगाते हुए हमला किया कि उनकी पार्टी ने गोदावरी नदी को एक ‘नाले’ में तब्दील कर दिया है। भुजबल ने राज को ‘आमंत्रित’ किया कि वह गोदावरी में स्नान करें और उसका प्रदूषित पानी ‘तीर्थजल’ के रूप में पीयें।

लोकनिर्माण मंत्री भुजबल ने देर रात यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मनसे पर यह आरोप लगाया है कि उसने अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर नासिक नगर निगम (एनएमसी) के आयुक्त संजय खंडारे को काम करने के लिए बाध्य किया जबकि चुनाव आचार संहिता लागू है। इसके चलते खंडारे का तत्काल स्थानांतरण हुआ और वह बलि का बकरा बन गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 08:30

comments powered by Disqus