टोल प्‍लाजा तोड़फोड़ पर भड़के उद्धव, बोले- बरसाती चिड़ियां हैं राज ठाकरे

टोल प्‍लाजा तोड़फोड़ पर भड़के उद्धव, बोले- बरसाती चिड़ियां हैं राज ठाकरे

टोल प्‍लाजा तोड़फोड़ पर भड़के उद्धव, बोले- बरसाती चिड़ियां हैं राज ठाकरे ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : महाराष्‍ट्र में टोल प्‍लाजा तोड़फोड़ मामले पर सियासत तेज हो गई है। मनसे कार्यकर्ताओं की ओर से टोल प्‍लाजा पर किए गए तोड़फोड़ को लेकर शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है।

उद्धव ने मनसे प्रमुख पर बरसते हुए कहा राज ठाकरे बरसाती चिड़ियां हैं, जिनका काम शिवसेना की नकल करना है। उन्‍होंने कहा कि टोल का मुद्दा शिवसेना ने उठाया और अब राज वाहवाही लूटने के लिए खड़े हो गए हैं। जब चुनाव आता है तो राज ऐसे मुद्दे को पकड़कर वाहवाही बटोरने की कोशिश करते हैं।

उन्‍होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राज के खिलाफ जानबूझकर कार्रवाई नहीं की जा रही है। वो ऐसा करके मराठी वोट तोड़ना चाहते हैं। उद्धव ने कहा कि हम टोल खत्म कर के ही रहेंगे। शिवसेना और बीजेपी इसके लिए वचनबद्ध है। जनता को टोल बूथों पर तोड़फोड़ की नौटंकी पता चल गई है। राजनीति में कई सत्ता के लालची हैं, लेकिन जनता को उनकी तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए।

उद्धव ने कहा कि जिस तरह बरसात आने की जानकारी बरसाती चिड़ियां देती है, उसी तरह चुनाव आते ही कुछ राजनीतिक दल फिजूल में मर्दानगी दिखाने की कोशिश करने लगते हैं। जिस तरह मुंबई, ठाणे, पुणे जैसे कई इलाकों में टोल नाकों पर तोड़फोड़ की गई उसके पीछे चुनाव ही एक मात्र उद्देश्य है। उद्धव ने कहा कि कोल्हापुर में शिवसेना का आंदोलन जनता की भागीदारी की वजह कामयाब हुआ था। हमने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सरकार आने पर हम महाराष्ट्र को टोल मुक्त करेंगे।

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 13:07

comments powered by Disqus