राज ठाकरे का नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले- यदि पीएम उम्‍मीदवार हैं तो गुजरात के सीएम की कुर्सी छोड़ें

राज ठाकरे का नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले- यदि पीएम उम्‍मीदवार हैं तो गुजरात के सीएम की कुर्सी छोड़ें

राज ठाकरे का नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले- यदि पीएम उम्‍मीदवार हैं तो गुजरात के सीएम की कुर्सी छोड़ेंज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को बीजेपी की पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राज ने मोदी को गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा देने की नसीहत दी। नासिक में एक कार्यक्रम में राज ठाकरे ने कहा कि जब बीजेपी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उमीदवार घोषित कर दिया है तो उन्हें अपने मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

मनसे प्रमुख ने यह भी कहा कि पीएम पद के लिए हम मोदी का समर्थन नहीं करेंगे। मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे देश में कहीं भी जाते हैं सिर्फ गुजरात की बात करते हैं। अब वे पीएम पद के उम्मीदवार हैं इसलिए अब उन्हें गुजरात छोड़ कर देश की बात करनी चाहिए। साथ ही उन्हें गुजरात के मुख्‍यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

गौर हो कि राज ठाकरे को मोदी का करीबी बताया जाता है। जब नरेंद्र मोदी गुजरात में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे उस वक्‍त राज ठाकरे मंच पर मौजूद थे। राज ठाकरे ने हालांकि बाद में मोदी को एक अच्छा प्रशासक बताया और कहा कि उनके राज में ही गुजरात विकास की ओर अग्रसर हुआ है।

राज ठाकरे ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मुंबई में आम आदमी पार्टी की जरूरत नहीं है, मुंबई में हम ही काफी हैं।

First Published: Thursday, January 9, 2014, 14:55

comments powered by Disqus