राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे

राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे

राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने खुद को महाराष्ट्र के सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वह अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी मैदान में उतरेंगे। ठाकरे परिवार में अब तक किसी भी व्यक्ति ने न तो कभी चुनाव लड़ा है और न ही कोई सरकारी पद संभाला है। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के लिए लोगों के मन में बहुत प्यार और बहुत अपेक्षाएं हैं। यदि मनसे को जनादेश मिला तो मैं इसकी अगुवाई करने में नहीं हिचकूंगा।’

प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के समर्थन की घोषणा करने वाली मनसे ने लोकसभा चुनावों में महज नौ उम्मीदवार उतारे थे जिनमें ज्यादातर शिवसेना के खिलाफ थे। लेकिन लोकसभा चुनावों में मनसे का खाता भी नहीं खुल सका था। पार्टी के कई उम्मीदवारों की तो जमानत जब्त हो गई थी। मनसे ने पहले एलान किया था कि राज ठाकरे पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। लोकसभा चुनावों में हार के बाद अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए राज ने कहा कि विधानसभा चुनावों में पार्टी जबर्दस्त वापसी करेगी।

उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक पंडितों का कहना है कि मेरा सफाया हो गया पर यहां आई भीड़ को देखिए। क्या यह रैली किसी हारी हुई पार्टी की लग रही है?’ राज ने कहा कि जब वह शिवसेना में थे, उसी वक्त से उन्होंने हार देखी है। राज ने कहा, ‘मुझे पता है कि हार से कैसे सीखना है और वापसी कैसे करनी है।’

अपनी पार्टी के अब तक के प्रदर्शन की आलोचना पर राज ने कहा, ‘यदि आपको मुझसे अपेक्षाएं हैं तो मुझे वक्त दीजिए।’ राज के चाचा बाल ठाकरे ने 1960 के दशक में शिवसेना की स्थापना की थी और भाजपा के साथ गठबंधन कर 1995 में पार्टी को राज्य विधानसभा चुनावों में सत्ता दिलाई थी। हालांकि, बाल ठाकरे ने खुद कभी चुनाव नहीं लड़ा और न ही सरकार में कोई पद हासिल किया।

महाराष्ट्र की सड़कों पर टोल वसूली के खिलाफ मनसे के प्रदर्शन के बाबत राज ने कहा, ‘क्या यह काफी नहीं है कि प्रदर्शन के कारण राज्य के 65 टोल बूथों को बंद कर दिया गया है?’ लोकसभा चुनाव नतीजों को ‘सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए जनादेश’ करार देते हुए राज ने कहा कि उन्होंने लोगों के मूड को भांप लिया था और वह जानते थे कि एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी। राज ने दावा किया कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ‘बहरहाल, मेरी पार्टी में कुछ लोगों ने इससे इतर सोचा और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी से मेरी मुलाकात के बाद मैंने लड़ने का फैसला किया।’ मनसे प्रमुख ने कहा, ‘भाजपा और इसके सहयोगी दलों में सभी ने नरेंद्र मोदी के कारण जीत हासिल की है। यहां तक कि भाजपा में मेरे दोस्त भी नतीजों से आश्चर्यचकित थे।’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राज ने कहा, ‘राहुल महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी हैं। अब वह आजादी के बाद कांग्रेस को भंग करने की महात्मा गांधी की इच्छा पूरी कर रहे हैं।’ राज ने प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को बधाई दी, ‘यह अच्छी बात है कि एक ही पार्टी की सरकार है। किसी और के सहारे की जरूरत नहीं है।’ (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 23:25

comments powered by Disqus