Last Updated: Monday, October 14, 2013, 12:14
जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में आज ट्रक से टकरा कर एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 34 फ्रांसीसी पर्यटक घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि पर्यटकों को लेकर बस यहां मारूगढ़ के एक रिजार्ट से रवाना हुई थी।
बस जब यहां एक बायपास पर एक स्कूल के पास पहुंची तो दूसरी दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई। स्थानीय निवासियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकाला जिन्हें यहां एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि घायलों में चार की हालत गंभीर है़ जबकि अन्य 30 को मामूली चोट आई है।
First Published: Monday, October 14, 2013, 12:14