Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 20:26
जयपुर : राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। अधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्घि 1 जनवरी, 2014 से लागू होगी तथा इससे लगभग 7 लाख कर्मचारी एवं 3 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।
सूत्रों के अनुसार वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को वेतन का 90 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है। इस वृद्घि के बाद यह बढ़कर 100 प्रतिशत होगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा राज्य पेंशनरों को भी मिलेगा।
उन्होने बताया कि जनवरी और फरवरी, 2014 की महंगाई भत्ते की बढ़ी राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि (जीपीएफ) खाते में जमा की जायेगी तथा मार्च, 2014 का महंगाई भत्ता नकद दिया जायेगा। आदेश के अनुसार पेंशनरों, 1 जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते अथवा महंगाई राहत का भुगतान नकद होगा। सूत्रों ने कहा कि इस वृद्घि से राज्य सरकार पर 1250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 1, 2014, 20:26