Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 12:54
जयपुर : राजस्थान के ऊर्जा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने भरतपुर ,धौलपुर और करोली के अभियन्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिले के विद्युत तंत्र जुलाई के अंत तक आवश्यक रूप से सुदृढ़ कर लें, जिससे अगस्त माह से सभी गांवों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो।
खींवसर ने भरतपुर, करौली और धौलपुर के मौजूदा विद्युत तंत्र की जानकारी लेने के बाद ये निर्देश दिये। उन्होंने घरेलू कनेक्शन देने में अनावश्यक देरी न करने के निर्देश दिए और कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निपटाया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 12:54