अरविंद केजरीवाल के सचिव बनाए गए राजेंद्र कुमार

अरविंद केजरीवाल के सचिव बनाए गए राजेंद्र कुमार

नई दिल्ली : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार को आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सचिव नियुक्त किया गया। वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार उच्च शिक्षा सचिव थे और वह बिजली एवं परिवहन समेत कई विभागों का कामकाज संभाल चुके हैं। वह केजरीवाल की भांति ही आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं।

अन्य सभी छह मंत्रियों को भी सचिव मिल गए हैं। व्यापार एवं कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त सी अरविंद को मनीष सिसोदिया का सचिव बनाया गया है जिन्हें राजस्व, लोकनिर्माण विभाग, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्थानीय निकाय एवं भूमि और भवन विभाग का प्रभार दिया गया है।

दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के महाप्रबंधक विनय भूषण को सोमनाथ भारती का सचिव नियुक्त किया गया है। भारती को प्रशासनिक सुधार, कानून, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बनाया गया है। शिक्षा विभाग में अवर निदेशक डी. वर्मा को राखी बिड़ला का सचिव बनाया गया है। राखी के पास सामाजिक कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 28, 2013, 23:34

comments powered by Disqus