Last Updated: Saturday, April 5, 2014, 10:15

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी आज लखनऊ संसदीय सीट से अपना-अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे। इस लोकसभा सीट पर दोनों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है।
गाजियाबाद से सांसद रहे राजनाथ सिंह को पार्टी ने इस बार लखनऊ से टिकट दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इस गढ़ से लालजी टंडन निवर्तमान सांसद हैं। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कलराज मिश्र, रमापति राम त्रिपाठी, टंडन, राज्यसभा सांसद कुसुम राय सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
लखनऊ संसदीय सीट से ही कांग्रेस उम्मीदवार रीता जोशी भी दोपहर बाद अपना नामांकन करेंगी। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में टंडन ने रीता जोशी को ही करीब 40 हजार मतों से हराया था। रीता जोशी ने हालांकि पिछली बार टंडन को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन इस बार उनका मुकाबला राजनाथ सिंह से है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने इस सीट से फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी को टिकट दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से अभिषेक मिश्रा उम्मीदवार हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस सीट से नकुलजे दुबे को टिकट दिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 10:15