Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 00:06

मुंबई : सत्यपाल सिंह के राजनीति में शामिल होने के लिए अपने पद से एक पखवाड़े पहले इस्तीफा दिए जाने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया शनिवार को मुंबई के नए पुलिस आयुक्त बन गए। मारिया ने शहर में 1993 में मुंबई बम विस्फोट और 26/11 हमलों की जांच की अगुवाई की थी।
वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख मारिया की नियुक्ति का फैसला मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और गृह मंत्री आर आर पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में किया गया।
मारिया 1981 बैच के आईपीसी अधिकारी हैं जिन्होंने 1993 में मुंबई विस्फोट जांच की अगुवाई की थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 00:06