Last Updated: Thursday, March 27, 2014, 00:07
मुंबई : सिने जगत की बिंदास अदाकारा राखी सावंत ने कहा कि वह मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी। इस सीट पर राखी के सामने कांग्रेस के गुरूदास कामत, शिवसेना के गजानन कीर्तिकर, मनसे के महेश मांजरेकर और आम आदमी पार्टी के मयंक गांधी होंगे।
यह पूछे जाने पर कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल ने उन्हें टिकट की पेशकश की है और वह जल्द ही इस पार्टी के नाम को सार्वजनिक करेंगी। राखी ने कहा, ‘मैं नहीं जानती राजनीति कैसे की जाती है। मैं यहां आम आदमी की समस्याएं हल करने के लिए आई हूं। मेरा मकसद समाज के लिए अच्छा काम करने का है। मैं नेता बनने का प्रयास नहीं कर रही हूं।’ उन्होंने कहा कि उनके लिए महिला सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 27, 2014, 00:07