Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 19:53
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटनाः सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आरजेडी के दिग्गज नेता रामकृपाल यादव ने नाराज होकर पार्टी छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि रामकृपाल पाटलिपुत्र से लोकसभा चुनाव का टिकट चाहते थे लेकिन इस सीट पर अब लालू यादव की बेटी मीसा भारती अब चुनावी मैदान में उतर रही है। इसलिए इस जगह से अपना पत्ता कटने से रामकृपाल यादव नाराज बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार इसी बात से खफा रामकृपाल यादव के पार्टी से अलग होने की खबर है। जानकारी के अनुसार उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और रामकृपाल के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है। लालू पर परिवारवाद का आरोप लग रहा है। जिसे लकर राजद के अंदर घमासान मचा है।
दूसरी तरफ आज राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लालू की पत्नी राबड़ी देवी सारण से चुनाव लड़ेंगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, March 6, 2014, 19:24