रेप मामला: नागर के खिलाफ सीबीआई करेगी जांच । Rape case: CBI will probe against the former minister Nagar

रेप मामला: नागर के खिलाफ सीबीआई करेगी जांच

नई दिल्ली : राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के खिलाफ बलात्कार के मामले में सीबीआई ने बुधवार को जांच का काम संभाल लिया। नागर पर 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप है।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने राजस्थान पुलिस से जांच का काम संभाल लिया है। राजस्थान पुलिस ने पूर्व खादी और ग्रामीण उद्योग मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

उनके खिलाफ 11 सितंबर को महिला के साथ कथित दुष्कर्म करने, उसे धमकाने और पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद राज्य की अपराध शाखा-सीआईडी को मामला सौंप दिया। सीबी-सीआईडी ने आरोपों के मामले में जांच शुरू कर दी थी। सीबीआई ने सामान्य प्रक्रिया के अनुसार राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि नागर से जल्दी पूछताछ की जाएगी।

53 वर्षीय नागर ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने 20 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 15:36

comments powered by Disqus