Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 20:26
नई दिल्ली : भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड अनालिसिस विंग (रॉ) के अधिकारी अनन्य चक्रवर्ती (52), उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर इलाके में स्थित अपने सरकारी आवास में मृत पाए गए हैं ।
रॉ में तकनीकी अधिकारी के तौर पर तैनात चक्रवर्ती को पंखे से झूलता पाया गया जबकि उनकी पत्नी जयश्री, बेटा अर्णब (17) और बेटी दिशा (12) फर्श पर खून से लथपथ पाए गए। अंदर से बंद घर में पड़े उनके शवों पर कई जगह जख्म के गहरे निशान थे।
प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चक्रवर्ती ने पहले अपने परिवार की हत्या की और बाद में खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। मौत के असल कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 1, 2014, 20:25