रावत ने सतपाल महाराज की पत्नी अमृता को मंत्रिमंडल से किया बाहर

रावत ने सतपाल महाराज की पत्नी अमृता को मंत्रिमंडल से किया बाहर

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऐन लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए कद्दावर नेता सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत को सोमवार को मंत्रिमंडल से पदमुक्त कर दिया। मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने यहां बताया कि राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने मुख्यमंत्री की सलाह पर अमृता को तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड मंत्रिमंडल से पदमुक्त कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री अमृता के पास पर्यटन, संस्कृति, तीर्थाटन प्रबन्धन, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, वैकल्पिक उर्जा, बाह्य सहायतित परियोजनायें तथा युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी थी।

कुमार ने बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह पर यह भी आदेश दिया है कि अमृता को आवंटित विभाग अग्रिम आदेशों तक मुख्यमंत्री के पास रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 18:13

comments powered by Disqus