Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 09:42
चंडीगढ़ : करोड़ों रूपए के सिंथेटिक ड्रग तस्करी मामले में जब्त रसायनों की मात्रा 1,000 किलोग्राम तक पहुंच गयी है और पंजाब पुलिस ने कहा कि उसने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक आरोपी की फैक्ट्री से 325 किलोग्राम ऐसे रसायन जब्त किए हैं। आरोपी जगजीत सिंह चहल की फैक्ट्री से इफेड्राइन और सेडोइफेड्राइन जैसे रसायनों की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने आज दावा किया कि उसने अवैध हथियार आपूर्ति रैकेट का भी पर्दाफाश किया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, सिंथेंटिक ड्रग रैकेट की पंजाब पुलिस द्वारा जांच के दौरान अवैध हथियारों की आपूर्ति के रैकेट का भी पर्दाफाश हुआ। इसके तहत छोटे हथियार सीमापार से तस्करी के जरिए आते हैं। इस मामले में सबसे पहले मुख्य आरोपी और अजरुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता पहलवान जगदीश सिंह उर्फ भोला एवं उसके चार सहयोगी पकड़े गए थे, उसके बाद चहल और मनजिंदर सिंह औलख अमृतसर से गिरफ्तार किए गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 09:42