नोटिस से बेपरवाह राज, ‘रास्ता रोको’ अभियान चलाएंगे

नोटिस से बेपरवाह राज, ‘रास्ता रोको’ अभियान चलाएंगे

मुंबई : टोल शुल्क वसूली के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार के साथ अपना टकराव और बढ़ाते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पुलिस से चेतावनी मिलने के कुछ की घंटे बाद मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी कल राज्यव्यापी रास्ता रोको अभियान चलाएगी।

आंदोलन में भाग न लेने की पुलिस की ताकीद से बेपरवाह ठाकरे ने कहा कि कल सवेरे 9 बजे से राजमार्गों पर यातायात रोका जाएगा। इस बीच पुलिस आंदोलन की वजह से पैदा होने वाली कानून और व्यवस्था की किसी भी समस्या से निपटने के लिए कमर कस रही है।

हालांकि अपने काम धंधों के लिए घर से निकलने वाले लोगों को राहत देते हुए ठाकरे ने कहा कि शहरों में जीवन प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि रास्ता रोको राज्य के सभी टोल राजमार्गों पर कल सवेरे 9 बजे से शुरू होगा। हमने परीक्षा को देखते हुए स्कूलों और कालेजों को आंदोलन से मुक्त रखा है। आंदोलन का शहरों पर असर नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 22:41

comments powered by Disqus