Last Updated: Monday, February 24, 2014, 20:39
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट के तौर पर काम करने के आरोप में भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त सूबेदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) अमरेन्द्र सिंह सेंगर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि एटीएस ने झांसी के सदर बाजार में रह रहे बांदा के मूल निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार इंद्रसिंह कुशवाहा को कल रात सदर बाजार चौराहे के पास गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में सिलीगुड़ी स्थित 100 माउन्टेड ब्रिगेड कमाण्डर के निजी सहायक के रूप में काम करने के दौरान एक आईएसआई एजेंट के सम्पर्क में आये कुशवाहा की निशानदेही पर छावनी स्थित उसके घर से दो सीडी बरामद की गयी हैं जिनमें भारतीय सेना का वार प्लान, 11 जीआरआरसी का आरबेट प्लान, महत्वपूर्ण सैन्य अधिकारियों की टेलीफोन डायरेक्ट्री तथा सैन्य व्यवस्थापन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाएं एवं भारतीय सेना के युद्धक टैंक अजरुन के निर्माण एवं विकास सम्बन्धी परियोजना में कार्यरत अधिकारियों का पूरा विवरण दिया गया है। सेंगर ने बताया कि कुशवाहा के खिलाफ गोपनीयता अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश एटीएस को आईएसआई को अपने किसी एजेंट के माध्यम से झांसी स्थित सैन्य क्षेत्र से लगातार गोपनीय सूचनाएं मिलने की जानकारी मिल रही थी। छानबीन में पता लगा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को सूचना भेजने वाला और कोई नहीं बल्कि अवकाश प्राप्त सूबेदार कुशवाहा ही है, जो विभिन्न संवेदनशील दस्तावेज सदर बाजार स्थित साइबर कैफे से आईएसआई को मुहैया कराता था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 24, 2014, 20:39