Last Updated: Sunday, May 18, 2014, 17:01
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तीन बागी विधायकों ने रविवार को नीतीश कुमार के पक्ष में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
राजद के खगडिया जिला के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से विधायक सम्राट चौधरी, मधुबनी जिले में राजनगर से विधायक रामलखन राम रमन और बांका से विधायक जावेद इकबाल ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद को छोड़ सकते हैं तो वे विधानसभा से इस्तीफा देने का यह छोटा त्याग क्या नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करने के लिए जदयू में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि सम्राट चौधरी, राम लखन राम रमन और जावेद इकबाल उन राजद के उन 13 विधायकों में से हैं जिन्होंने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को सदन के भीतर उन्हें पृथक समूह के तौर पर मान्यता दिए जाने की मांग की थी पर बाद उन 13 विधायकों में से 9 राजद में वापस लौट आए थे।
इस मामले को लेकर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के जबरदस्त विरोध के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नियमानुसार इस मामले में निर्णय बाद में लिया जायेगा। सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी भी राजद छोड चुके हैं और वे जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।
राजद के इन तीनों विधायकों के सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिए जाने के बाद 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में राजद के अब 21 विधायक रह गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 14:42