Last Updated: Monday, October 7, 2013, 15:21
मुजफ्फरनगर : बीते माह मुजफ्फरनगर जिले में हुए दंगों के संबंध में कुल 252 मामले दर्ज किए गए हैं और 500 से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आलोक प्रियदर्शी ने कहा, दंगों के संबंध में 252 मामले दर्ज किए गए हैं। 219 से ज्यादा लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
दो भाजपा विधायकों समेत छह लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। मुजफ्फरनगर और शामली जिले में पिछले माह हुए दंगों में कम से कम 62 लोग मारे गए थे और बहुत से लोग बेघर हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 15:21