राजद एमएलसी नवल किशोर यादव भाजपा में शामिल

राजद एमएलसी नवल किशोर यादव भाजपा में शामिल

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के बिहार विधान परिषद (एमएलसी) नवल किशोर यादव ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में आज यहां अपने सैकडों समर्थकों के साथ नवल किशोर यादव भाजपा में शामिल हो गए।

नवल ने भाजपा विचारधारा के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के तौर पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग को केंद्र में सत्ता में लाने के मिशन के लिए कडी मेहनत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद में राजद के तीन बार सदस्य रहे नवल को पिछले साल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर उन्हें राजद ने निलंबित कर दिया था। इस अवसर पर भागलपुर के चिकित्सक एनके यादव और बीपी मंडल के पौत्र आनंद मंडल ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 27, 2014, 20:39

comments powered by Disqus