Last Updated: Friday, April 25, 2014, 16:21
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार की रात तब हुई जब यहां से 145 किलोमीटर दूर रामबन के पास ट्रक चालक ने ट्रक पर अपना नियंत्रण खो दिया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 16:21