डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से 1.30 लाख रुपये निकाले

डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से 1.30 लाख रुपये निकाले

मुंबई : अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के कार्यकारी के डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर एटीएम से उनके खाते से 1.30 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है।

अमेरिका की एक प्रमुख हार्डवेयर कंपनी के मुंबई में कार्यरत अधिकारी विकास भोंसले के पास सिटीबैंक का डेबिट कार्ड है। पुलिस ने बताया है कि भोंसले के डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर हैदराबाद में एक एटीएम से उनके खाते से 1.30 लाख रुपये निकाल लिए गए।

भोंसले को परसों शाम उस समय काफी हैरानी हुई जब उनके मोबाइल फोन पर पांच मिनट में 13 एसएमएस आए जिसमें उनके खाते से 1.30 लाख रुपये निकाले जाने का संदेश था। 42 वर्षीय भोंसले ने तत्काल बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर अपना कार्ड ब्लाक कराया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 12:46

comments powered by Disqus