उत्तरप्रदेश में आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 70 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता की सोमवार को तीन अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रशासन ने इस घटना की जांच का काम विशेष कार्य बल को हस्तांतरित कर दिया और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की।

14 हजार आरटीआई आवेदन करने वाले मंगत त्यागी की कार पर हमलावरों ने 14 अप्रैल को उस समय गोली मार दी जब वह बानखड़ा गांव में अपने घर के बाहर खड़े थे। त्यागी ने सरकार विभागों में विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया था।

हापुड़ के जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह ने कहा, ‘त्यागी के परिवार को खतरे की आशंका के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन ने पूरे समय उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय किया है। आज से दो पुलिसकर्मी उनके घर के बाहर तैनात रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने त्यागी हत्याकांड की एसटीएफ से जांच करने की सिफारिश की है और यह जल्द शुरू होगा। सभी आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे।’ बहरहाल, पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ सूराग मिले हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 18, 2014, 16:46

comments powered by Disqus