Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 14:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली के ओखला से विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा मचा दिया। उन्होंने केजरीवाल को झूठ का रेडियो बताते हुए जबरदस्त हंगामा किया। हंगामे के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए।
आसिफ ने बाटला एनकाउंटर की एसआईटी जांच की मांग की और कहा कि कांग्रेस चाहे तो मझे बर्खास्त कर दे लेकिन `आप` सरकार के पक्ष में वोट नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं समर्थन वापस लेता हूं। आसिफ ने कहा कि कांग्रेस चाहे तो मुझे पार्टी से निकाल दे लेकिन मैं ऐसी सरकार का समर्थन नहीं करूंगा जो सिर्फ झूठ बोलती हो।
आसिफ ने आरोप लगाया कि केजरीवाल झूठे और मक्कार हैं और वह मुसलमानों के साथ भेदभाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब 1984 के दंगों के लिए एसआईटी गठन की बात हो सकती है तो बाटला एनकाउंटर के लिए क्यों नहीं।
गौर हो कि हंगामे से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने एक महीने के कामकाज का ब्यौरा दिया। केजरीवाल ने भ्रष्टाचार, वीआईपी कल्चर, बिजली-पानी पर अपने वायदों और काम को मीडिया के सामने रखा। केजरीवाल ने एक महीने के दौरान किए गए तमाम कामों को गिनाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली जनलोकपाल बिल कल दिल्ली कैबिनेट में पेश करेंगे। अगले 10-15 दिन में विधानसभा में पास होने की उम्मीद है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 14:05