Last Updated: Monday, February 17, 2014, 22:06
नई दिल्ली : पूर्वोत्तर से ताल्लुक रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका की रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने पूर्वोत्तर के लोगों को इलाका छोड़ने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पिछले दिनों यह फरमान सुनाया उनमें 14 साल की मणिपुरी लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले युवक के परिजन भी शामिल हैं।
इन लोगों ने इस संदर्भ में वसंत विहार थाने में लिखित शिकायत की है। पूर्वोत्तर के लोगों से जुड़े मुद्दे पर काम करने वाली वीनालक्ष्मी नेपराम ने कहा कि एसएचओ ने स्वीकार किया है कि आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ बैठक हुई। वे आरडब्ल्यूए के नाम का सहारा ले रहे हैं। हम पुलिस से इस मामले की जांच चाहते हैं। उधर, आरडब्ल्यूए के एक सदस्य ने कहा कि इस तरह का कोई फैसला नहीं किया गया और यह बैठक दूसरे मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 22:06