सचिन तेंदुलकर को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्यौता

सचिन तेंदुलकर को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्यौता

बलिया : उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री नारद राय ने कल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पहले ‘भारत रत्न’ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होकर राजनीतिक पारी खेलने का न्यौता दिया है। खेल मंत्री ने बातचीत में कहा कि सचिन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किये जाने पर बधाई देते हुए कहा कि सचिन अगर भविष्य में सियासी पारी खेलने के लिए उतरते हैं तो उन्हें सपा में ही शामिल होना चाहिए।

उन्होंने सचिन को भाजपा तथा कांग्रेस से आगाह किया और कहा कि ये दोनों दल केवल ‘इस्तेमाल करो और फेंको’ में यकीन करते हैं। राय ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि सचिन ने अर्से से उत्तर प्रदेश में कोई मैच नहीं खेला। अगर वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच कानपुर में 27 नवम्बर को होने वाले एकदिवसीय मैच के बाद संन्यास लेते तो अच्छा होता। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 17, 2013, 14:41

comments powered by Disqus