Last Updated: Monday, November 18, 2013, 22:58

मुंबई : महाराष्ट्र के स्कूली छात्रों को अगले शैक्षणिक वर्ष से अपने पाठ्यक्रम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बारे में पढ़ने का अवसर मिलेगा।
राज्य के शिक्षा मंत्री राजेंद्र दर्डा ने कहा, ‘‘सरकार स्कूली पाठ्यक्रम में तेंदुलकर का अध्याय जोड़ने पर विचार कर रही है ताकि बच्चे उनसे प्रेरणा ले सके।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मसले पर बात करने के लिये अगले सप्ताह बैठक करेंगे।’’ यह पूछने पर कि किस कक्षा के बच्चे को पाठ्यक्रम में तेंदुलकर के बारे में पढ़ने का मौका मिलेगा, उन्होंने कहा, ‘‘इन चीजों पर अंतिम फैसला लेना है। लेकिन एक बात तो तय है कि जून से छात्रों को तेंदुलकर पर एक अध्याय मिलेगा।’’
इससे पहले भी राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में चंद्रकांत गुलाबराव ‘ चंदू’ बोर्डे और सुनील गावस्कर पर अध्याय शामिल किये जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 22:58