Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 15:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के साले साधु यादव अपनी बहन और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के खिलाफ सारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। साधु यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। पहले उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें आई थी। उन्होंने इस बात का ऐलान भी किया था कि उन्हें बीजेपी का टिकट मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
साधु यादव वर्ष 2009 में पिछले लोकसभा चुनावों से पहले आरजेडी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। उन्होंने बेतिया से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बार वह अपनी बहन के खिलाफ चुनाव में किस्मत आजमाएंगे।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी यहां से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी ने यहां से राजीव प्रताप रूड़ी को उतारा है। साधु के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 12:29