साध्वी प्राची को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

साध्वी प्राची को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

मुफ्जफरनगर : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के नंगला मदौड़ की महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने की आरोपी साध्वी प्राची को सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उनकी जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि `साध्वी प्राची पिछले दिनों नंगला मदौड़ में हुई महापंचायत के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में फरार चल रही थीं। उन्होंने सोमवार को सहायक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-2 (एसीजेएम) की अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत के लिए अर्जी दायर की थी, लेकिन उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उनकी जमानत अर्जी की सुनवाई अब जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में मंगलवार को होगी।

साध्वी के आत्मसमर्पण के पूर्व न्यायालय परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 21:22

comments powered by Disqus