सपा ने भंग की पार्टी एवं प्रकोष्ठों की जिला इकाइयां

सपा ने भंग की पार्टी एवं प्रकोष्ठों की जिला इकाइयां

लखनऊ : लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी शिकस्त के बाद अपनी प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी एवं 15 प्रकोष्ठ भंग कर चुकी समाजवादी पार्टी ने आठ जिले छोड़ कर अपनी सभी जिला इकाइयां भंग कर दी है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां बताया कि पार्टी मुखिया मुलायम सिंह के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद मैनपुरी कन्नौज बदायूं रामपुर आजमगढ अमेठी और रायबरेली को छोड कर शेष सभी जिलों की पार्टी इकाइयां तथा पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की इकाइयां तत्काल प्रभाव से भंग कर दी हैं। इससे पहले 22 मई को प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश को छोड कर सपा मुखिया मुलायम ने पार्टी तथा 15 प्रकोष्ठों की सभी कार्यकारिणियों को भंग कर दिया था।

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रदेश की 80 में से केवल पांच सीटों पर जीत मिली थी। इमें से दो -आजमगढ तथा मैनपुरी- में मुलायम की जीत हुई थी जबकि कन्नौज में उनकी बहू डिम्पल यादव तथा फिरोजाबाद एवं बदायूं में उनके दो भतीजों क्रमश: अक्षय यादव तथा धर्मेन्द्र यादव विजयी रहे थे।

रायबरेली तथा अमेठी में क्रमश: सोनिया और राहुल गांधी के विरूद्व समाजवादी पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था। रामपुर अखिलेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और पार्टी के मुस्लिम चेहरे आजम खां का जिला है।
(एजेंसी)


First Published: Sunday, June 8, 2014, 19:57

comments powered by Disqus