चव्हाण की अपील पर कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने अनशन तोड़ा

चव्हाण की अपील पर कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने अनशन तोड़ा

चव्हाण की अपील पर कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने अनशन तोड़ाज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : मुंबई में बिजली की दरें घटाने की मांग को लेकर बेमियादी अनशन पर बैठे कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने रविवार देर शाम अपना अनशन तोड़ दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से आश्वासन मिलने के बाद अनशन खत्म करने का फैसला किया।

अनशन खत्म करते हुए निरुपम ने कहा कि उन्हें लगता है कि महाराष्ट्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। संजय निरुपम का आरोप है कि मुंबई में बिजली आपूर्ति करने वाली रिलायंस एनर्जी मनमाने दाम वसूल रही है और रेग्यूलेटरी बोर्ड के साथ कंपनी की साठगांठ है।

निरुपम की मांग है कि बिजली दरों में कम से कम 20 फीसदी की कटौती होनी चाहिए। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण इस मुद्दे पर सोमवार को बैठक करने करेंगे। गौरतलब है कि निरुपम उत्तरी मुंबई के कांदीवली में रिलायंस के दफ्तर के बाहर पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे थे और शनिवार को उन्होंने अंबानी के घर के सामने आत्मदाह की धमकी दी थी।

निरूपम के करीबी सूत्रों ने बताया कि चव्हाण ने लोकसभा सदस्य से बातचीत की और उन्हें अपना अनशन समाप्त करने को कहा क्योंकि सरकार बिजली कटौती के मुद्दे पर अगले एक दो दिनों में कोई फैसला करेगी।

राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने बाद में निरूपम से मुलाकात की और उन्हें चव्हाण का संदेश दिया। इसके बाद निरूपम ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। निरूपम ने हालांकि चेतावनी दी कि अगर दी गयी समयसीमा में कोई फैसला नहीं किया गया जो वह फिर से अपना आंदोलन शुरू कर देंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Sunday, January 26, 2014, 23:46

comments powered by Disqus