बिजली दर में कटौती को मुंबई की सड़कों पर उतरे निरूपम, प्रिया दत्त

बिजली दर में कटौती को मुंबई की सड़कों पर उतरे निरूपम, प्रिया दत्त

बिजली दर में कटौती को मुंबई की सड़कों पर उतरे निरूपम, प्रिया दत्तमुंबई : कांग्रेस सांसदों संजय निरूपम और प्रिया दत्त ने महानगर में बिजली दरों में कटौती की मांग को लेकर सोमवार को कांदिवली स्थित रिलायंस एनर्जी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी रिलायंस एनर्जी के प्रमुख अनिल अंबानी को ‘चोर’ बताते हुए नारे लगा रहे थे। निरूपम ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा, ‘जबतक कंपनी बिजली दरों को कम करने की दिशा में कदम नहीं उठाती हम चैन से नहीं बैठेंगे।’ प्रिया दत्त ने कहा कि मुंबई और आसपास के उपनगरों में समान बिजली दरें होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यदि दरें घटायी नहीं गईं तो आंदोलन ज्यादा फैलेगा और हमारे ज्यादा से ज्यादा सहयोगी इसमें भाग लेंगे।’ सांसद लगातार बिजली दरों को कम करने की मांग कर रहे हैं। यहां तक कि निरूपम ने अनिश्चितकालीन उपवास करने की धमकी दी है।

उद्योग मंत्री नारायण राणे की अध्यक्षता वाले मंत्रिसमूह ने बिजली दरों में 10 से 20 प्रतिशत कटौती करने की सिफारिश की है। निरूपम ने बिजली दरों में कटौती को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखकर कर कहा है कि यदि दिल्ली में आप सरकार ऐसा कर सकती है तो महाराष्ट्र और मुंबई में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 13, 2014, 18:56

comments powered by Disqus