Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 14:01
पुडुचेरी: पुडुचेरी की एक अदालत शंकररमन हत्या मामले में 27 नवंबर को फैसला सुनाएगी। इस मामले में कांची शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती अैर उनके कनिष्ठ सहयोगी विजयेंद्र मुख्य आरोपी हैं।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस सी मुरगन के समक्ष फिर से शुरू हुई सुनवाई के दौरान जयेंद्र सरस्वती और विजयेंद्र सरस्वती समेत 21 आरोपी अदालत में पेश हुए।
तमिलनाडु में कांचीपुरम के वरदराजपेरमल मंदिर में प्रबंधक शंकररमन की मंदिर परिसर में तीन सितंबर 2004 को कथित रूप से हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में जयेंद्र सरस्वती और विजयेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120-बी (आपराधिक षड़यंत्र) और 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
2009 से 2012 के बीच कुल 189 गवाहों से जिरह की गई जिनमें से 81 गवाह अपने बयानों से पलट गए। जयेंद्र सरस्वती की एक याचिका की सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय के 2005 में दिए आदेश के बाद सुनवाई तमिलनाडु से पुडुचेरी स्थानांतरित कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 14:01