प्राइमरी प्रोजेक्ट : इंदौर से पटेल को मिला कांग्रेस का टिकट

प्राइमरी प्रोजेक्ट : इंदौर से पटेल को मिला कांग्रेस का टिकट

इंदौर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के शुरू किये गये नये प्रयोग ‘प्राइमरी प्रोजेक्ट’ के तहत पार्टी पदाधिकारियों ने आज सत्यनारायण पटेल को आगामी लोकसभा चुनावों के लिये इंदौर सीट के उम्मीदवार के रूप में चुना।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने पिछले चुनावों में पटेल को 11,480 मतों के नजदीकी अंतर से मात देकर लगातार सातवीं बार यह सीट जीती थी। मध्यप्रदेश के प्रभारी संजय निरूपम ने संवाददताओं को बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों की प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में पार्टी कार्यकर्ताओं की सीधी भागीदारी की पहल के तहत इंदौर सीट समेत देश भर के 15 संसदीय क्षेत्रों को चिह्नित किया है। इस प्रयोग के तहत इंदौर सीट के लिये हुए आंतरिक चुनाव में सत्यनारायण पटेल 573 मत हासिल कर विजयी हुए, जबकि उनके दो प्रतिद्वन्द्वी योगेश यादव को 96 और अर्चना जायसवाल को 56 मतों से संतोष करना पड़ा।

सूत्रों ने बताया कि इस चुनाव में मतदान करने के लिये हालांकि 1,366 कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपना पंजीयन कराया था। लेकिन केवल 751 पदाधिकारियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें से 26 पदाधिकारियों के मतों को अलग.अलग त्रुटियों के कारण अमान्य कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक इंदौर के लोकसभा उम्मीदवार के रूप में पटेल (46) के नाम पर अंतिम मुहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नीत केंद्रीय चुनाव समिति लगाएगी।

बहरहाल, प्रत्याशी चयन के लिये कांग्रेस के आंतरिक चुनाव में अपनी जीत से उत्साहित पटेल ने कहा कि इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा का 25 साल पुराना वर्चस्व खत्म करने के लिये वह अपने दल के वरिष्ठ नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं की मदद से रणनीति बनायेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित्रा महाजन वर्ष 1989 से लेकर अब तक बतौर लोकसभा सांसद इंदौर क्षेत्र की नुमाइंदगी कर रही हैं। सात बार की भाजपा सांसद अपनी दावेदारी जताते हुए कुछ दिनों पहले कह चुकी हैं कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया, तो वह इस सीट से फिर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। ‘ताई’ के नाम से मशहूर 70 वर्षीय भाजपा नेता ने इंदौर लोकसभा सीट से पटेल के कांग्रेस उम्मीदवार चुने जाने पर कहा, ‘हालांकि, मैं उन्हें पिछले लोकसभा चुनावों में हरा चुकी हूं। लेकिन चुनाव एक जंग की तरह होते हैं और इनमें हम किसी भी प्रतिद्वन्द्वी को हल्के में नहीं लेंगे।’

इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार के रूप में चुने गये पटेल नवंबर 2013 के विधानसभा चुनावों में अपनी परंपरागत देपालपुर सीट नहीं बचा सके थे और उन्हें भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 26, 2014, 21:24

comments powered by Disqus