Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 18:06
नई दिल्ली : गुजरात पुलिस द्वारा एक युवती की कथित जासूसी करने के मुद्दे पर कांग्रेस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला और मांग की कि पूरे मामले की सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश से जांच कराई जानी चाहिए।
कांग्रेस नेता जयंती नटराजन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "किस कानून के अनुसार भारतीय टेलीग्राफ एक्ट का उल्लंघन हुआ है? इसके उल्लंघन के लिए किसको दंडित किया जाना चाहिए?"
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश से आरोपों की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। जिससे भारतीय संविधान का और उल्लंघन न हो तथा सबसे बढ़कर देश की महिलाएं सुरक्षित हों।
पूर्व में राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर कहा था कि युवती के पिता ने गुजरात के मुख्यमंत्री से अपनी बेटी की निगरानी को कहा था। राजनाथ के इस बयान पर भी नटराजन ने हमला किया।
नटराजन ने कहा कि यदि कोई पिता कहता है तो भी क्या किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री जो देश को आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है, पूरे आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) और गृह राज्य मंत्री को किसी युवती पर नजर रखने और उसकी निजता का उल्लंघन करने के लिए लगा सकता है।
उन्होंने कहा, "हमें घृणा, आतंक और शर्म महसूस हो रहा है, क्योंकि देश की हर महिला का सम्मान और गरिमा दांव पर है।" (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 18:06